study 1

स्वामी विवेकानन्द



स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के बंगाली परीवार मे हुआ था । उनका वास्तविक नाम नरेन्र्द नाथ दत्त था।
उन्होन अमेरिका स्थित शिकागो मे सन् 1893 मे आयोजित विश्व धर्म महासभा मे भारत कि ओर से सनातन धर्म का प्रतिनीधित्व किया था ।उन्होन हि रामकृष्ण मिशन कि स्थापना कि थी । रामकृृृृष्ण परमहंंस इनके गुरु थे । उन्होन अपने भाषण कि शुरुआत "मेरे प्रिय अमेरीकी भाईयो व बहनों" सेे कि थी । इनका मानना था कि मानव कि सेवा हि ईश्नर कि सेवा है । इनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवश के रुप में मनाया जाता है। 

वह एक गुरु भक्त थे उन्होन गुरु के लिए सबे कुछ त्याग दिया था ।
4 जुलाई सन् 1902 को उन्होन अपना देह त्याग दिया था । उन्होन अपना सम्पूर्ण जिवन गरीबो कि सेवा मे त्याग दिया था ।




                          THANK-YOU

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.