study 1

अज़ुद्दीन कैकुबाद (1287–1290 ई.)

10. अज़ुद्दीन कैकुबाद (1287–1290 ई.)


बलबन की इच्छा अपने ज्येष्ठ पुत्र मुहम्मद को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की थी, परंतु बलबन के जीवनकाल में ही वह मंगोलों से संघर्ष करता हुआ
मारा गया। अत:, बलबन ने मुहम्मद के पुत्र कैखुसरो को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया; परंतु मृत शक्तिशाली सुल्तान की यह इच्छा भी पूरी नहीं हो सकी।

सुल्तान के मरते ही उसके अमीर पुनः सक्रिय हो उठे। उन लोगों ने कैखुसरो को सुल्तान भेज दिया एवं उसकी जगह पर बुगरा खां के पुत्र कैकुबाद को सुल्तान मनोनीत किया। कैकुबाद को सुल्तान बनाने में दिल्ली के कोतवाल मलिक फखरूद्दीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निबाही। उसी के प्रयासों से अल्पायु कैकुबाद सुल्तान बन सका।

सुल्तान को बहकाकर कैखुसरो की भी हत्या करवा दी। इस समय बलबन का पुत्र बुगरा खां (सुल्तान का पिता) बंगाल पर नासिरूद्दीन के रूप में स्वतंत्र शासक के रूप में शासन कर रहा था।

5 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.