study 1

बहरामशाह। तुर्क सल्तनत।दिल्ली सल्तनत


           ( 6 ) बहरामशाह ( 1240-42 ई. )
बहरामशाह। तुर्क सल्तनत।दिल्ली सल्तनत


रजिया के बाद तुर्क सरदारों ने इल्लुतमिश के तीसरे पुत्र बहरामशाह को दिल्ली के सिंहासन पर बैठाया । उसने '' मुइजुद्दीन ' ' की उपाधि धारण की । शासन की सम्पूर्ण सत्ता विद्रोहियों के नेता एतिगीत को सौंप दी गई । शायद इसी शर्त पर बहरामशाह को सुल्तान बनाया गया था । परन्तु कुछ दिनों बाद बहरामशाह और ऐतिगीन के मध्य संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई और सुल्तान ने अपने कृपापात्रों के माध्यम से ऐतिगीन को मरवा डाला । सुल्तान ने वजीर निजामुलमुल्क मुहज्जबुद्दीन कि हत्या करवाने का भी प्रयास किया परन्तु वह बच गया । सुल्तान ने अपने को निर्दोष सिद्ध करने के लिए दिखावे के तौर पर वजीर से मैत्री कायम रखी । ऐतिगीन की मृत्यु के बाद मलिक बदरुद्दीन सुंकर को ' ' अमीर-ए-हाजिब ' ' के पद पर नियुक्त किया गया । उसने सुल्तान तथा वजीर दोनों की उपेक्षा करते हुए शासन सत्ता पर अपना कब्जा ज़माने का प्रयास किया । जिससे वजीर उसका शत्रु बन गया और उसने सुंकर के विरुद्ध सुल्तान के कान भरने शुरू कर दिये । सुंकर ने तुर्क सरदारों की सहायता से बहरामशाह को पदच्युत करने का षड्रयन्त्र रचा परन्तु षड्रयन्त्र का भण्डाफोड़ हो गया । क्यु कि सुल्तान में सभी तुर्क सरदारों को सख्त सजा देने  हिम्मत नहीं थी, अत: षड्रयन्त्रकारियों को दूर-दूर के स्थानों पर स्थानान्तरित कर दिया गया । सुंकर को बदायूँ का सूबेदार नियुक्त किया गया । चार मास बाद सुंकर सुल्तान की पूर्व स्वीकृति के बिना ही दिल्ली लौट आया
जिससे रुष्ट होकर बहरामशाह ने उसका वध करा दिया । सुंकर के सहयोगी तुर्क सरदार सैय्यद ताजुद्दीन अली को भी मौत के घाट उतार दिया गया ।

 अमीरों के विरुद्ध सुल्तान की सफलता का मुख्य कारण तुर्क सरदारों की आपसी फूट थी । तुर्क सरदारों के अलावा धर्माधिकारी वर्ग भी सुल्तान का विरोधी बन गया था क्योंकि सुल्तान ने काजी जलालुद्दीन मुसाबी का भी वध करा दिया था । ऐतिमीन और सुंकर के रास्ते से हट जाने के बाद वजीर ने सुल्तान से अपना पुराना हिसाब चुकाने का निश्चय किया । संयोगवश 1241 ई में मंगोलों ने लाहौर पर आक्रमण कर दिया । उन्होंने नगर को जी भर कर लूटा और हजारों मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया । दिल्ली के प्रमुख तुर्क सरदारों के साथ मंगोलों के विरुध्द सेना भेजी गई । वजीर भी सेना के साथ गया । मार्ग में उसने तुर्क सरदारों को बतलाया कि सुल्तान ने उन सभी को खत्म करने के आदेश दिये है । तुर्की सरदारों में पहिले से ही असन्तोष फैला हुआ था । वजीर की बात ने उनके असन्तोष को भड़का दिया तथा वे राजधानी को लौट आये । उन्होंने राजमहल घेर लिया और बहरामशाह को बन्दी बना लिया । कुछ दिनो बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया ।


                   THANK-YOU

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.