study 1

कांग्रेस की स्थापना




सर्वप्रथम एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज अधिकारी एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम को कांग्रेस की स्थापना का विचार आया इसलिए एलेन को ही कांग्रेस का जन्मदाता कहा जाता है।
कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन पूना मे 25 से 28 सितंबर 1885 तक होगा लेकिन वहां हैजा फैल जाने के कारण अधिवेशन पूना के स्थान पर बम्बई मे किया गया।
 28 दिसंबर 1885 को दिन के 11 बजे गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज के भवन में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन प्रारंभ  हुआ जिसकी अध्यक्षता कलकत्ता के प्रसिद्ध बैरिस्टर व्याेमेशचन्द्र बनर्जी ने कि थी ।

कांग्रेस की स्थापना के प्रमुख कारण

(1).1857 का स्वतंत्रता संग्राम
(2). राजनीतिक एकता कि स्थापना
(3). धार्मिक तथा सामाजिक पुनर्जागरण
(4). ऐतिहासिक अनुसंधान
(5). पश्चात्य शिक्षा
(6). भारतीय का विदेश गमन
(7). भारतीय समाचार पत्र तथा देसी साहित्य का विकास
(8). आर्थिक असंतोष
(9). भारतीयों को उच्च पद से अलग रखने की नीति
(10). जाति विभेद नीति
(11). विदेशी आंदोलन का प्रभाव
(12). लार्ड लिटन कि दमनात्मक नीति
(13).इल्बर्ट विधेयक सम्बन्धी विवाद।

                     THANK-YOU

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.